पुलिस पाटिल अपने गांव का पुलीस ही होता है-उपविभागीय पोलीस अधिकारी बापु साहेब रोहम

काटोल उपविभागाअंतरगत नवनियुक्त पुलिस पाटिलों की कार्यशाला में उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापू साहेब रोहम का मार्गदर्शन
७५नवनियुक्त पुलिस पटेलों की एक दिवसीय कार्यशाला
दुर्गा प्रसाद पांडे/काटोल -प्रतिनिधि—

काटोल उपविभाग अंतर्गत नवनियुक्त पुलिस पटेलों की एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार 25 सितंबर को उपविभागीय पुलिस अधिकारी काटोल के सभाकक्ष में आयोजित की गई. इस अवसर पर काटोल उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत आने वाले काटोल, नरखेड़, कोंढाली और जलालखेड़ा पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले गांवों के नवनियुक्त पुलिस पाटेलों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों पर मार्गदर्शन करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। काटोल उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापूसाहेब रोहम ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पुलिस पाटिल राजस्व और गृह विभाग का एक महत्वपूर्ण घटक है और पुलिस पाटिल अपने गांव का पुलीस ही होता है.पुलीस पाटील को अपने काम में ईमानदारी और दूरदर्शिता के साथ काम करना चाहिए। ताकि पुलिस विभाग गांव में निष्पक्ष भूमिका निभाकर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ गांव में होने वाले छोटे-बड़े अपराधों पर ध्यान देकर प्रशासन का सहयोग करें। गाँव में कुछ भी छोटी बडी घटनाओं पर ध्यान रखना आदी के जानकारी के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित 75 पुलिस टीमों का मार्गदर्शन किया गया। सभी को भविष्य के कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक मेश्राम (काटोल), सहायक पुलिस निरीक्षक कृष्णा तिवारी (नरखेड़), सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज वाघोड़े (कोंढाली), सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज चौधरी (जलालखेड़ा) द्वारा भी नागपुर (ग्रा.), काटोल, नरखेड़, हिंगणा, एवं नागपुर ग्रामीण, तहसील के काटोल उपविभागीय पोलिस अधिकारी के कार्यालय के तहत आनेवाले गांव के नवनियुक्त पुलिस पाटिलों का मार्गदर्शन किया गया।