गोबरवाही का शव विच्छेदन गृह चालू करने की मांग!!!!!

गोबरवाही वार्ता:-करीब 20 वर्ष पूर्व स्थानीय प्राथमिक आरोग्य केंद्र गोबरवाही मे शव विच्छेदन गृह का निर्माण किया गया है इतने वर्षों के बाद भी अब तक एक भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया लोगों का कहना है की अभी तक इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ सरकारी धनराशि बर्बाद करने का ही इस माध्यम से काम किया गया गोबरवाही तुमसर कटंगी जिला सिवनी मध्य प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय महामार्ग पर बसा प्रमुख गांव है सबसे महत्वपूर्ण यह बात है कि रेलवे मार्ग से जुड़ा है गोबरवाही प्राथमिक आरोग्य केंद्र तुमसर पंचायत क्षेत्र का प्रथम स्वास्थ्य केंद्र है इस मदर पीएससी के रूप में भी संबोधित किया जाता है भंडारा जिला परिषद की ओर से करीब 20 वर्ष पूर्ण गोबरवाही आरोग्य केंद्र परिसर में शव विच्छेदन गृह का निर्माण किया गया जिस पर लाखों रुपए खर्च हुए जिला परिषद ने तो पैसा खर्च कर दिया ठेकेदारों को मुनाफा हो गया यहां तक तो सब ठीक है पर जनता को क्या मिला यह सोचने की बात है क्योंकि यहां निधि राज्य सरकार से आती है लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी आज एक पोस्टमार्टम इस शव विच्छेदन गृह मे नहीं हुआ आज की परिस्थिति यह है कि शव विच्छेदन के लिए तुमसर भेजा जाता है पुलिस स्टेशन और एमबीबीएस डॉक्टर होने के बावजूद भी पोस्टमार्टम ना होना आम जनता के समझ के बाहर है ग्रामीणों को 20 से 40 किलोमीटर दूर शव विच्छेदन के लिए उप जिला अस्पताल भेजा जाता है मृतक के परिजनों को और पुलिस प्रशासन को परेशानी झेलनी पड़ती है लोक निर्वाचित प्रतिनिधि चाहे

विधानसभा लोक सभा जिला परिषद पंचायत समिति ग्राम पंचायत से जुड़े हो उन सभी का दायित्व यह है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में शव विच्छेदन कार्य का काम होना चाहिए ऐसी मांगनी माजी टंटामुक्त अध्यक्ष रुपसिंग पिलगर पौनारखारी व लोगों ने शव विच्छेदन गृह चालू करने की मांग की है