आरोग्य

आयुध निर्माणी भंडारा

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी भंडारा की ओर से आयुध निर्माण अस्पताल मे मनाया गया ,,,

भंडारा वार्ता:- “डॉक्टर्स डे “के उपलक्ष मे इंडियन रेड का सोसायटी जिल्हा शाखा भंडारा की ओरसे आयुध निर्माणी अस्पताल में डॉक्टर डे मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के जिल्हा उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रमोहन गुप्ता ने की, अतिथी के तोरपर आयुध निर्माण अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी , रेडक्रॉस के चेअरमन डॉक्टर अशोकराव ब्राह्मणकर, डॉक्टर वंदना कारेमोरे,डॉक्टर रवी चौधरी, सेक्रेटरी डॉक्टर नितीन तुरसकर, कोषाध्यक्ष हेमंत चंदवासकर आदीने की.
रेड क्रॉस संस्था के सेक्रेटरी डॉक्टर नितीन तुरसकर इनके प्रयासोसे आयुध निर्माणी मे डॉक्टर डे मनाकर सभी 61 कर्मचारी को पल्स ऑक्सिमीटर वितरित किये गये साथही 20 बेटी -नारी का पुष्पकली देकर सन्मान किया गया. साथ हि 88 वर्ष की रेडक्रॉस की आजीवन सदस्य सुमनताई आरहटे का डॉक्टर सौरभ त्रिवेदी सी एम ओ के हाथो सत्कार किया गया.
डॉक्टर डे प्रोग्राम के प्रस्ताविक डॉ.नितीन तुरसकर ने की और रेड क्रॉस की हो रही उपलब्धिया ब्लड डोनेशन कॅम्प,आय कॅम्प, निराधार लोगों के लिए किट आधी प्रोग्राम के विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम के संचालन राजूभाऊ खवसकर साहित्यिक, आभार श्रीमती मीरा भट्ट ने की.
कार्यक्रम के सुरुवात मे हेमंत चंदावसकर ने स्वागत गीत,कविता का पाठ, तथा डॉक्टर चंद्रमोहन गुप्ता ने अपने अध्यक्ष भाषण मे डॉक्टर डे के उपलक्ष में स्वयं लिखी गई कविता सुनाकर मनोरंजन करवाया. Dr. गुप्ता ने डॉक्टर डे के अवसर 17 साल पहले लगाया पेड का 18 वा जन्मदिन पुजाकर मनाया गया. अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर सौरभ त्रिवेदी ने रेड क्रॉस के कार्य की सरांहना की.

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमित वसानी, सेवकराम शाहू, डॉ. रुद्रशेन भजनकर, श्रीमती मीरा भट्ट,सौ पद्मा खवसकर, नम्रता बागडे,  चिंधु वंजारी, सौ सुमनताई आरहते, दिनेश वसानी,वासुदेव निर्वाण, पुरुषोत्तम गुलहानी आदी ने सहयोग दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button