वार्षिक खेल दिवस पर बाल खिलाड़ीयों ने दिखाये करतब

संवाददाता-कोंढाली
यहां के अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक खेल दिवस- 28 जनवरी को बड़े हर्ष, उत्साह और सौहार्द के बीच मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोंढाली के सरपंच
केशवराव धुर्वे, प्रमुख अतिथी काटोल पं. स. सदस्य अरूण ऊईके, कोंढाली के उप- सरपंच स्वप्निल व्यास, जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गाप्रसाद पांडे,
ए. आय. पी. एस. काटोल (स्टेट बोर्ड) की प्राचार्या छाया मानकर,ए. आय. पी. एस. काटोल (सीबीएसई)की प्राचार्या, रोहिणी मानिकतला ए. आय. पी. एस. कोंढाली के प्राचार्या भूषणअलोने, उपस्थित थे। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष तथा अतिथीयों द्वारा खेल ध्वज का ध्वजारोहण कर खेल उत्सव के प्रारंभ की औपचारिक घोषणा की।

प्रधानाचार्य ने अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का औपचारिक स्वागत किया और स्कूल की खेल गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों का अहवाल वाचन(संक्षिप्त रिपोर्ट)किया। इसके बाद स्कूल के खेल के स्पर्धकों द्वारा खेलज्योति प्रज्वलित किया गया और गुब्बारे छोड़े गए.
अतिथियों ने शानदार मार्च पास्ट का निरिक्षण कर मान वंदना का स्विकार किया गया।
इसके बाद छात्रों को खेल शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम को अलंकृत करने वाला सबसे पेचीदा पहलू, “फिट बॉडी, फिट माइंड, फिट एनवायरनमेंट” विषय पर आधारित खेलों में बड़े पैमाने पर छात्रों ने मैदानी खेलों मे सहभागीता की. खेल प्रदर्शन में प्री-नर्सरी से कक्षा आठ तक ‘ के बालकों ने 65 प्रकार के विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया. अतिथियों द्वारा खेल तथा खेल महत्व की महत्वपूर्ण जानकारी दी,इस के बाद में पुरस्कार वितरण में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल, ट्राफी और प्रमाण पत्र दिए गये।
छात्रों के अभिभावकों की (माता-पिता,) बड़ी संख्या में उपस्थिति थी। सभी अभिभावकों ने खेल तथा खिलाड़ीयों प्रतिभागियों की लगातार सराहना की।
समापन समारोह में खेल प्रतिनिधियों द्वारा स्लो मार्च के बाद खेल मैदान का झंडा प्राचार्य को सौंप दिया गया। साथ क्रीडा ज्योति को बुझाया गया।
कार्यक्रम का समन्वय और संचालन कक्षा ७ वी की छात्रा श्रावणी और अक्षदा तथा आभार राजश्री देशमुख मैडम द्वारा व्यक्त किया गया.
समारोह के सफलतार्थ। सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मेहनत ली।