
भंडारा/बालाघाट वार्ता:-महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला बावनथड़ी नदी का पुलिया कब बनेगा❓तिन से चार क्षतिग्रस्त होने से ईस पुलिया बडे वाहन जा नहीं सकते ओर महाराष्ट्र की जनता ईतंजार कर रही है की पुलिया का कब सुरु होता है ?केन्द्र और राज्यों में भाजपा की सरकारें है और डबल ईंजीन वाली सरकार रहने के बावजूद यह काम क्यों रखडा हुआ है। बड़े वाहन मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जा नहीं सकते। भंडारा जिले को सटा हुआ बालाघाट एवं सिवनी जिला है ईस जिले से व्यापार से संपर्क टुट गया है।लोग पुलिया न बनने से काफी परेशान है। शासन ने पर्याप्त निधि उपलब्ध कराकर लोकनिर्माण विभाग महाराष्ट्र/भंडारा को जल्द से जल्द काम सुरु कराने की जरूरत है। यह तो पुलिया महाराष्ट्र सरकार के अधीन है तुमसर मोहाडी क्षेत्र के आमदार राजुभाऊ कारेमोरे ,विधानपरिषद सदस्य परिणय फुके ,क्षेत्रीय सांसद प्रशांत पडोले , राज्यभा सांसद प्रफुल्लभाई पटेल एवं केन्द्र के सड़क एवं परीवहन मंत्री नितीन गडकरी ने ईस ओर ध्यान देने की जरुरत है ।